सेवानिवृत्ति के लिए बचत शुरू करें
आज पैसा अलग रखने से कल आपको बहुत कुछ करने में मदद मिलेगी.
सरकारी सेवानिवृत्ति आय और आपकी अपनी बचत, साथ में दोनों आपके सेवानिवृत्त होने पर आपको बेहतरीन वित्तीय सुरक्षा देंगी. आप जितनी जल्दी बचत शुरू करेंगे, आपको अपने लक्ष्य तक पहुँचने के लिए उतनी ही कम बचत करनी होगी.
आपको क्या जानना चाहिए?
सरकार से सेवानिवृत्ति आय संभवत: आपके जीवनयापन के लिए पर्याप्त नहीं होगी, इसलिए ज़रूरी है कि आपके पास स्वयं की व्यक्तिगत सेवानिवृत्ति बचत हो.
जितनी जल्दी हो सके, उतनी जल्दी सेवानिवृत्ति के लिए पैसा अलग रखना शुरू करें, ताकि इसे बढ़ने का पर्याप्त समय मिल सके.
सेवानिवृत्त होते समय पर्याप्त आय सुनिश्चित करने के लिए, मार्गदर्शन के तौर पर, आपको प्रतिमाह अपने वेतन के 10% से अधिक राशि अलग रखने की ज़रूरत होगी*. इसमें आपकी बचत और साथ ही आपके नियोक्ता की कोई अन्य बचत, यदि लागू हो, शामिल हो सकती है. यदि आप वर्तमान में इतनी बचत नहीं कर सकते हैं, तो आप क्रमशः एक समय में 1% बढ़ाते हुए अपनी बचत बढ़ाने का प्रयास करें.
*यह आँकड़ा इस पर आधार पर भिन्न होगा कि आप कहाँ रहते हैं, इस समय आपकी उम्र कितनी है, आपने कितना निवेश किया है, आपके लक्ष्य क्या हैं और आप पहले कितनी बचत कर चुके हैं.
अधिक जानें
976633.1.0