क्या आपको अपने बच्चे(पोते-पोतियों) की यूनिवर्सिटी की फीसों का भुगतान करना चाहिए?
प्रमुख निष्कर्ष
✓ यूनिवर्सिटी में दाखिला लेना आजकल एक विलासिता की वस्तु बनता जा रहा है।
✓ अपने बच्चे की यूनिवर्सिटी की फीसों का भुगतान करना सिर्फ़ आपकी वित्तीय स्थिति पर ही निर्भर नहीं होना चाहिए।
✓ वापसी भुगतान की अवधियों और ब्याज दरों पर भी विचार करें।
आज यूनिवर्सिटी में जाने की लागत कितनी है?
बहुत से देशों में, तीन या चार साल के डिग्री कोर्स की बढ़ती हुई कुल लागतों के साथ, यूनिवर्सिटी बहुत तेज़ी से "विलासिता" वाला चुनाव बनता जा रहा है। चाहे सरकार प्रत्यक्ष लागतों पर सब्सिडी देती है, लेकिन ऐसी शिक्षा के साथ आने वाली अतिरिक्त लागतें बहुत से परिवारों पर असर डाल सकती हैं।
कुछ लोग यह तर्क दे सकते हैं कि 'विलासिता' वाले यूनिवर्सिटी के अनुभव की तुलना में सीखना, कौशल विकसित करने और सफल करियर की नींव रखने की बजाय कुछ और लागत प्रभावी तरीके मौजूद हैं।
हालांकि केवल शिक्षा प्राप्त करना ही आपका एजेंडा हो तो यूनिवर्सिटी की लागत ऐसी चीज़ है जिसे नज़रअंदाज या परहेज नहीं किया जा सकता। इसका भुगतान किये जाने के अलावा कोई और विकल्प नहीं है; उदाहरण के लिए चाहे इसे किसी उदार समर्थक द्वारा, छात्रवृत्ति द्वारा, या विद्यार्थी ऋण लेकर इसका भुगतान किया जाए।
कोई डिग्री प्राप्त करने की लागत कितनी है?
इस तथ्य से इनकार नहीं किया जा सकता कि यूनिवर्सिटी का मतलब बहुत पैसा खर्च करना है। कई देशों में सरकारी सहायता के साथ भी, वार्षिक ट्यूशन फीस लागतों का बड़ा हिस्सा बनती है, वहीं दूसरी ओर रहने की लागत भी होती है, जो इस बात पर निर्भर करती है कि आप कौन सी यूनिवर्सिटी में जाते हैं। यूनिवर्सिटी में जाना और उस समय पर किसी कार्यस्थल में काम न कर पाने की वजह से आमदनी न कर पाना भी एक समस्या है।
बहुत से विद्यार्थियों के लिए ट्यूशन फीस देने और अन्य खर्चों का भुगतान करने की इन लागतों से निपटने का एकमात्र तरीका विद्यार्थी ऋण ही है। यह राशि इस आधार पर अलग-अलग होती है कि आप कहाँ रहते हैं, पढ़ते हैं, और हो सकता है कि यह आपके परिवार की आमदनी पर भी निर्भर करे।
क्या मुझे अपने बच्चे की यूनिवर्सिटी की फीस अदा करनी चाहिए?
अगर आपके पास वित्तीय रूप से सहायता करने के साधन मौजूद हैं, तो अपने बच्चे की ट्यूशन फीस का भुगतान करना है या नहीं, यह निर्णय लेना पेचीदा होता है। बहुत से माता-पिता और दादा-दादी, जो इसका खर्च उठा सकते हैं, महसूस कर सकते हैं कि उन्हें ऐसा करना चाहिए - उन्हें लग सकता है कि वे अपने बच्चे या पोते-पोतियों को बालिग जीवन में इस कर्ज़ के साथ छोड़ रहे हैं, जो तब तक बढ़ता रहेगा जब तक कि वे अपना कोर्स पूरा नहीं कर लेते, काम करना शुरू नहीं कर देते और इसका भुगतान शुरू करने के लिए पर्याप्त कमाई करना शुरू नहीं कर देते।
लेकिन, आर्थिक रूप से अच्छी स्थिति में होने के बावजूद आगे बढ़कर भुगतान करने की बात करना स्पष्ट समाधान लग सकता है, लेकिन हो सकता है यह सबसे अच्छा समाधान न हो। यह बहुत कुछ इस बात पर निर्भर करता है कि वे कितनी जल्दी अपने इस ऋण को चुका देंगे, अगर वे ऐसा करेंगे। कुछ विद्यार्थी ऋणों को पहला भुगतान किए जाने के बाद एक निश्चित समयावधि के लिए माफ किया जा सकता है।
आप भुगतान करें, या नहीं, इस निर्णय को लेने की जब बात आती है, तो विचार करने योग्य दो कारक ये होने चाहिए:
1. संभावना यह है कि ग्रेजुएट होने के बाद वापसी-भुगतान की समयावधि के भीतर उन्होंने पूरा ऋण चुकाने के लिए पर्याप्त आमदनी नहीं कमाई होगी।
2. क्या वह पैसा जो आप उनकी फीस अदा करने के लिए अदा करते, उस दर से बढ़ रहा होता जो उनके विद्यार्थी ऋण की ब्याज दर से कहीं ज़्यादा है।
चाहे वे यूनिवर्सिटी जाएँ या न जाएँ, और इसके बजाय कोई व्यापार शुरू करें या दुनिया की यात्रा करें, यह जानकर कि आपने उन्हें उनके सपनों को हासिल करने के लिए एक निवेश राशि प्रदान की है, आपको मानसिक शांति मिलेगी।
1151823.1.0